जन्नत से कम नहीं, मनाली की बर्फीली पहाड़ियां | Manali Leh Road Open For Vehicle | Snowfall in Manali

2022-04-25 17

मनाली-लेह मार्ग के बहाल होने के करीब एक माह बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मनाली-लेह मार्ग बारालाचा दर्रे से छोटे वाहनों के लिए रोज दोपहर एक बजे तक खुला रहेगा। लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने मार्ग पर निरीक्षण किया जोकि सफल रहा। वहीं वाया शिंकुला मार्ग पहले ही खोला जा चुका है। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही खोल दी गई है। अब लोग छोटे वाहनों के माध्यम से बारालाचा दर्रे से होकर जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल ट्रक और दोपहिया वाहनों के जाने पर पाबंदी रहेगी। ट्रक और दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी कुछ दिनों में जब मार्ग पर परिस्थिति सही होगी उसका आंकलन करने के बाद शुरू की जाएगी। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि चिन्हित स्थान पर ही वाहन पार्क करें। इसके साथ ही पुलिस विभाग को पार्किंग और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।